केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की अपील के बाद सभी यूनिवर्सिटटीज ने सोमवार को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षाएं  स्थगित कर दी है। जिन यूनिवरस्टीज ने परीक्षाएं स्थगित की हैं उनमें एपीजे अबुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, केरल यूनिवर्सिटी, कालीकट, कोच्चि, क्यूसेटआदि यूनिवर्सटीज ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 

केरल के राज्यपाल ने रविवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा करने को कहा था। राज भवन के सूत्रों ने बताया कि खान ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से राज्य में संक्रमण के हालात को देखते हुए नई तारीखें निकालने का सुझाव दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और रमेश चेन्नीथला ने खान के सुझाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

ऐसे में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जानी चाहिए। थरूर ने ट्वीट किया कि केरल विश्वविद्यालय की बीए/बीएससी के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 अप्रैल से कराने की योजना बेहद गैर जिम्मेदाराना है। क्या विश्वविद्यालय अथवा सरकार इन परीक्षाओं को स्थगित या रद्द कर सकती है। वहीं, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने सरकार से इस पर पुन: विचार करने को कहा कि क्या ऐसे वक्त में जब संक्रमण की दर बेहद अधिक है तो परीक्षाएं आयोजित कराई जानी चाहिए। इस बीच एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय ने छात्रों को परीक्षाएं स्थगित होने की जानकारी दी है।