/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/13/01-1678706139.jpg)
कॉर्टनी क्लेनी एक खूबसूरत मॉडल, जिसने बोल्ड वेबसाइट पर अपनी फोटोज से करोड़ों रुपए कमाए आज जेल की सलाखों के पीछे है। दरअसल कॉर्टनी पर अपने ही ब्वॉयफ्रेंड की छाती में चाकू मारकर जान लेने का आरोप है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ेंः 26 साल के लड़के के पास है कार-बंगला और करोड़ों रुपए, लेकिन मां-बाप को बताने से लगता है डर, जानिए क्यों
बोल्ड वेबसाइट से कमाएं करोड़ों रुपए
बता दें कि कॉर्टनी बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में जाना चाहती थी। कॉलेज में उसने मॉडलिंग में हाथ अजमाने शुरु किए। कुछ टेलिविजन शो में काम किया, लेकिन कॉर्टनी को वो कुछ नहीं मिला जो वह चाहती थी। इसके बाद कॉर्टनी ने इंस्ट्राग्राम पर अपना अकाउंट बनाया, जहां वे अपनी बोल्ड फोटोज डालती थीं। धीरे-धीरे कॉर्टनी के फॉलोवर्स की संख्या 20 लाख को पार कर गई और इसके जरिए वो पैसे भी कमाने लग गईं। फिर कॉर्टनी का दिल नहीं भरा। इसके बाद उसने बोल्ड वेबसाइट ओलनी फैंस में अपना अकाउंट बनाया। यहीं से कॉर्टनी की दुनिया बदल गई, उस पर पैसों की बरसात होने लगी।
ये भी पढ़ेंः IAS अधिकारी को रिहायशी इलाके में डायनामाइट का इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, पूरे परिवार पर मामला दर्ज
911 को फोन कर खुद बुलाई पुलिस
इसके बाद कॉर्टनी की मुलाकात क्रिश्चियन ओबमसेली नामक युवक से हुई। क्रिश्चियन क्रिप्टोकरंसी इंवेस्टर के तौर पर काम करता था। दोनों लिव इन में रहने लगे। एक दिन कॉर्टनी ने 911 पर फोन कर कहा कि उनके बॉयफ्रेंड को चाकू लगा है। पुलिस और मेडिकल टीम जब कॉर्टनी के घर पहुंची तो वहां हर जगह खून फैला था। क्रिश्चियन को बचाया नहीं जा सका। इस दौरान कॉर्टनी ने जब पुलिस को बताया कि उन्होंने सेल्फ डिफेंस में क्रिश्चियन को चाकू मारा तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने का फैसला किया, लेकिन कॉर्टनी ने आत्महत्या की बात कही तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
कॉर्टनी को कोर्ट ने नहीं मिली जमानत
कॉर्टनी का कहना था कि क्रिश्चियन ने उन्हें मारने की कोशिश की, उनका गला दबाया तब उन्होंने सेल्फ डिफेंस में 10 फीट दूर से चाकू फेंका। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि क्रिश्चियन को पास से और पूरी ताकत के साथ चाकू मारा गया था। इसके बाद पुलिस ने कॉर्टनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कॉर्टनी ने पुलिस ने बयान को झूठा बताकर बेल की अपील की तो कोर्ट ने जांच पूरी होने तक आवेदन खारिज कर दिया। बता दें कि कॉर्टनी ने क्रिश्चियन की छाती पर ठीक उसी जगह चाकू मारा था, जहां उन्होंने उसका नाम गुदवा रखा था। फिलहाल मालमे की जांच चल रही और कॉर्टनी अभी जेल में है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |