समस्तीपुर । बिहार में तीन साल की मासूम से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले को फांसी की सजा सुनाई गई है। मामला समस्तीपुर जिले से जुड़ा हैं जहां के एडीजे और विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो के तहत ये फैसला सुनाया। 

जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 2 जून 2018 को अप्टोपी रामलाल महतो द्वारा तीन साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ननिहाल में जघन्य तरीके से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी और शव को खेत में फेंक दिया गया था। 

रेप और हत्या की इस वारदात को लेकर एक मामला बच्ची के माता-पिता के द्वारा दलसिंहसराय थाना में दर्ज कराया गया था। पीड़ित परिवार उजियाएपुर थाना इलाके का रहने वाला है। तीन साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी जिसके बाद पीड़िता की हत्या भी कर दी गई थी।

रेप के बाद हत्या के इस मामले में आरोपी रामलाल महतो (दलसिंहसराय के पार बसरिया गांव का रहने वाला है) को फांसी की सजा सुनाई गई है।

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना इलाके में 2 जून 2018 को हुई रेप के बाद हत्या के इस मामले में न्यायालय ने लगभग ढाई साल बाद अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश द्वारा कांड संख्या 150/18 दलसिंहसराय थाना के तहत दोषी पाए गए शख्स को धारा 376, 302 & पॉस्कों ऐक्ट के तहत फांसी की सजा सुनाई गई है।