किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ एक कपल के साथ हुआ, जिसने महज कुछ रुपए खर्च किए और वह एक झटके में 20 करोड़ रुपए के आलिशान महल का मालिक बन गया। बता दें कि जेड और उनकी पार्टनर ने यूके के केंट में एक लॉटरी में हिस्सा लिया था। इसमें पहले विजेता को करो़ड़ों का मकान मिलने वाला था। 

ये भी पढ़ेंः खूनी हसीनाः सोशल मीडिया पर हमशक्ल को ढूंढा, फिर चेहरे पर चाकू से किए 50 वार, पुलिस ने भी छूटे पसीने


इस बात किस्मत इस कपल के साथ ही और उन्होंने लक्की ड्रॉ में इस शानदार महल को अपने नाम किया। हालांकि ये कपल इस घर में नहीं रहेगा, बल्कि उसे बेचने की तैयारी कर रहा है, ताकि उससे मिलने वाली कीमत से वह अपनी जिंदगी को बेहतर बना सके। बात करें लकी ड्रा की तो कपल ने सिर्फ एक हजार की रजिस्ट्रेशन फी देकर इसमें हिस्सा लिया था और किस्मत से वो बीस करोड़ के इस बंगले के मालिक बन गए।

ये भी पढ़ेंः युवाओं पर मेहरबान हुई योगी सरकार, एक करोड़ छात्रों को देगी नौकरी


हालांकि ये कपल कभी सपने में भी ऐसा घर नहीं खरीद सकता था। उन्होंने बस अपनी किस्मत को आजमाने के लिए एक हजार खर्च कर इस ड्रॉ में हिस्सा लिया था। जब लकी ड्रा निकाला गया, तो जेड और उनकी पार्टनर इस घर के मालिक बन गए। मिडलैंड में रहने वाले इस कपल को ना सिर्फ ये घर कौड़ियों के दाम मिला, बल्कि इसे अच्छे से फर्निश करने के लिए भी उन्हें पैसे दिए गए। एक साल पहले किस्मत से घर के मालिक बने इस कपल ने अब इस घर को बेचने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इस घर की कीमत साढ़े 26 करोड़ रुपये रखी है, यानी अगर कोई इस कीमत पर घर खरीदता है तो उन्हें काफी ज्यादा फायदा होगा। जेड ने बताया कि ये उनके वैसे सपनों में से एक है, जो कभी पूरा होगा, उन्होंने सोचा नहीं था। फिलहाल इस घर को देखने कई लोग आ रहे हैं डील फाइनल नहीं हुई है।