/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/31/paytm-1622443358.jpg)
देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी पेटीएम का (Paytm IPO opened today ) आईपीओ आज खुल गया है. 18300 करोड़ रुपये का यह (This IPO of Rs 18300 crore is the biggest IPO in the country till date) आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के नाम पर था जिसका आईपीओ 2010 में आया था और यह 15475 करोड़ रुपये का था.
पेटीएम का आईपीओ 18300 करोड़ (Paytm's IPO is worth Rs 18300 crore) रुपये का है जिसके तहत 8300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें निवेश के लिए निवेशकों को तय प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 12,900 रुपये का निवेश करना होगा. पेटीएम के 18300 करोड़ रुपये के आईपीओ में करीब 30 फीसदी हिस्सा चीन की दिग्गज कंपनी एंट ग्रुप का है यानी कि एंट ग्रुप की दो कंपनियां इश्यू के जरिए करीब 5490 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगी.
वन97 कम्यूनिकेशंस ( One97 Communications) की पेमेंट ऐप कंपनी पेटीएम की ब्रांड वैल्यू Kantar BrandZ India 2020 Report के मुताबिक 630 करोड़ डॉलर (46753.15 करोड़ रुपये) है जो सभी पेमेंट्स ब्रांड्स में सबसे अधिक है. इस ऐप के न जरिए सिर्फ पैसों का लेन-देन और शॉपिंग ही नहीं होता है बल्कि दुकानदार इसका इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट्स के विज्ञापन इत्यादि के लिए भी करते हैं.
देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया है और यह 10 नवंबर तक खुला रहेगा. इश्यू के तहत 8300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 10 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री होगी. 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 6 शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी कि निवेशकों को कम से कम 12900 रुपये का निवेश करना होगा. अलॉटमेंट 15 नवंबर को फाइनल हो सकता है जबकि शेयर एक्सचेंज पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं. इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. आईपीओ के जरिए जुटाए गए 4300 करोड़ रुपये से कंपनी अपने इकोसिस्टम को और मजबूत करेगी. दो हजार करोड़ रुपये को नए कारोबार या अधिग्रहण या रणनीतिक साझेदारी में निवेश किया जाएगा. इसके अलावा पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री होगी. इसमें सबसे अधिक बिक्री एंट ग्रुप की कंपनियां करेंगी. कंपनी द्वारा दाखिल आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के मुताबिक एंट ग्रुप की एंटफाइनेंस (नीदरलैंड) 4704.43 करोड़ रुपये और अलीबाबाडॉटकॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स 784.82 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.
सेबी के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी की कंपनी में 27.9 फीसदी और अलीबाबाडॉटकॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी है, ये दोनों कंपनियां 5489.25 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगी जो कुल इश्यू का करीब 30 फीसदी है. कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर वर्मा के पास इसमें 14.7 फीसदी इक्विटी होल्डिंग है और वह 402.65 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.
कंपनी के करीब 33.3 करोड़ ग्राहक हैं और 11.4 करोड़ एनुअल ट्रांजैक्टिंग यूजर्स और 2.10 करोड़ रजिस्टर्ड मर्चेंट्स हैं. कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो पेटीएम जब से शुरू हुई है, इसे किसी भी वित्त वर्ष में मुनाफा नहीं हुआ है. पिछले तीन वित्त वर्ष में मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) तो नहीं हुआ है लेकिन नुकसान में कमी आई है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 4230.9 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2020 में घटकर 2942.4 करोड़ रुपये और फिर अगले वित्त वर्ष 2021 में घटकर 1701 करोड़ रुपये रह गया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |