कोरोना वायरस वैक्सीन सबसे पहले अमेरिका में व्हाइट हाउस स्टाफ को दी जा रही है। यूएस में कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आने से वहां लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद अब अमेरिकी सरकार लोगों को इससे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की शुरुआत कर रही है और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।

लोगों को वहां Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। रविवार तड़के वैक्सीन लेकर शिपमेंट मिशिगन पहुंच गया। अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना का यह प्रारंभिक चरण था। अस्पताल अमेरिका के सबसे महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान के पहले शॉट्स के लिए तैयारी कर रहे हैं।

खबर है कि व्हाइट हाउस के कर्मचारी जो राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करते हैं, उन्हें बताया गया है कि उन्हें जल्द ही कोरोना वायरस वैक्सीन के इंजेक्शन दिए जाएंगे। वो भी ऐसे समय में जब वैक्सीन की पहली खुराक केवल उच्च जोखिम वाले स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के बीच वितरित करने की योजना है।