भारतीयों के लिए खुशखबरी है कि 5 दिन बाद कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक यहां पहुंच रही है। खबर है कि Pfizer/BioNTech वैक्सीन की पहली खुराक 28 दिसंबर को भारत आ रही है। वैक्सीन का दिल्ली पहुंचना अहम माना जा रहा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के CEO विदेह जयपुरिया के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल्स पर वैक्सीन की मेंटेनेंस के लिए कूल चैंबर्स बनाए गए हैं। वैक्सीन को सुरक्षित स्टोर करने के लिए डीप फ्रीजर भी रखे गए हैं। पहली खेप जैसे ही दिल्ली पहुंचेगी उसे दिल्ली एयरपोर्ट के कूल चैंबर्स से राजीव गांधी अस्पताल में ले जाया जाएगा। यहां डीप फ्रीजर में इसे रखा जाएगा।

-70 डिग्री पर स्टोर की जाएगी
खबर है कि सरकार ने दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में कुछ डीप फ्रीजर पहुंचाए हैं। बाकी बचे हुए डीप फ्रीजर 25 दिसंबर तक यहां लाए जाएंगे। यहां पर कुल 90 डीप फ्रीजर होंगे। आने वाली 28 दिसंबर को Pfizer कोरोना वैक्सीन का पहला कंसाइनमेंट यहां पहुंचेगा। वैक्सीन को -70 डिग्री तापमान में रखा जाना है। इसलिए डीप फ्रीजर के साथ दूसरे उपकरण भी यहां लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहले ही साफ कर चुके हैं कि नए साल में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा।

30 करोड़ लोगों को लगेगी
सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए 30 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, सेना, पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी और 50 साल से ऊपर के लोग शामिल हैं। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित 50 साल से कम उम्र के लोगों को भी शामिल किया गया है।