/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/26/corona-vaccine-for-children-1616734485.jpg)
भारत में अब 12 से 18 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी कोरोना को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति ने दी है। भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को पूरा कर लिया था। इसके बाद ड्रग्स एंड कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) के समक्ष परीक्षण डेटा जमा कराया था।
यह भी पढ़ें— खुशखबरी! PF खाताधारकों के अकाउंट में इस दिन आने वाला है ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक
विशेषज्ञ पैनल ने कहा है कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, समिति ने आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना के टीके के बाजार प्राधिकरण को मंजूरी देने की सिफारिश की है। यह मेड इन इंडिया वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी। पहली और दूसरी खुराक के बीच 20 दिनों के अंतराल होगा।
लेकिन, WHO ने Covaxin के आपातकालीन उपयोग की अभी तक अनुमति नहीं दी है। भारत बायोटेक ने 9 जुलाई तक डब्ल्यूएचओ को सूचीबद्ध करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे। डब्ल्यूएचओ की यह समीक्षा प्रक्रिया में है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |