भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर काफी तेज हो गया है। Coronavirus के नए मामले अपने बढ़ते हुए अब 2.5 लाख तक पहुंच गए हैं। इसके चलते अब सिर्फ 6 दिनों में ही कोरोना के नए केसों की संख्या में 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। भारत में बुधवार को कोरोना के कुल (India corona cases) 247417 नए केस मिले। इसके साथ ही यह आंकड़ा 11 लाख पार हो चुका है। लेकिन यहां राहत की बात भी ये है कि बुधवार को 84 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। आपको बता दें कि नए केसों के साथ ही रिकवर होने वालों के आंकड़े में तेजी के साथ इजाफा हुआ है।

राहत की बात ये है कि कोरोना के अब तक मिले कुल केसों की तुलना में एक्टिव केसों का प्रतिशत भी बढ़ा है। अब यह 3.08 फीसदी हो गया है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट अब 13 फीसदी से अधिक हो गई है। साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 10 प्रतिशत के पार टिका हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि रिकवरी रेट जो पिछले महीने ही 98 फीसदी के पार था वो अब धटकर सिर्फ 95.59% पर आ गया है।इसके साथ ही ये भी राहत की बात है कि देश में वैक्सीनेशन (corona vaccination in india) की रफ्तार तेज हो चुकी है जिसके तहत 154 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस टीके लग चुके हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार टीका लगवाने वाले लोगों की स्थिति संक्रमण के बाद भी ज्यादा गंभीर नहीं है। परंतु बचाव के साथ टीका ही कोरोना वायरस से निपटने का सबसे सफल उपाय है।इसी के साथ ही देश में कोरोनो के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या (corona omicron cased in india) 5,488 हो गई है। अभी तक ओमिक्रॉन वैरियंट पाजिटिव 2,162 लोग रिकवर हुए हैं। ओमिक्रॉन वैरियंट के अब तक सबसे ज्यादा 1,367 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। वहीं, अब दूसरे नंबर पर दिल्ली (corona cases in delhi) को पीछे छोड़कर राजस्थान दूसरे नंबर आ गया है। राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरियंट के संक्रमण के मामले 792 तक पहुंच गए हैं। वहीं, दिल्ली में 549 केस सामने आए हैं। जबकि 486 केसों के साथ केरल चौथे नंबर पर है। कर्नाटक पांचवां राज्य है जहां 479 केस सामने आए हैं।