/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/22/coronavirus-1613977176.jpg)
एकबार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है जिसके तहत 5 राज्यों में टेंशन बढ़ चुकी है। भारत में पिछले सप्ताह में कोरोना के 1,00,990 ताजा मामले दर्ज हुए हैं। 5 सप्ताह के बाद किसी हफ्ते में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले हफ्ते कोरोना के 77,284 नए मामले सामने आए थे, ऐसे में पिछले हफ्ते के तुलना में इस हफ्ते 31 फीसदी केस बढ़ गए।
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले रविवार को 11 मिलियन यानी 1.1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गए। हालांकि, अंतिम 1 मिलियन मामले 65 दिनों में आए हैं जो कि इतने नए कोरोना मामलों के लिए सबसे बड़ा टाइम पीरियड है. पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,199 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,05,850 हो गई। वहीं, 83 नई मौतों के बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 1,56,385 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 1,11,16,854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। वर्तमान में भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,50,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,06,99,410 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,15,51,746 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,20,216 सैंपल कल यानी रविवार को टेस्ट किए गए।
भारत में बीते सप्ताह (15-21 फरवरी) में कोरोना के 1,00,990 ताजा मामले दर्ज हुए। पांच सप्ताह के बाद किसी हफ्ते में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले हफ्ते कोरोना के 77,284 नए मामले सामने आए थे, ऐसे में पिछले हफ्ते के तुलना में इस हफ्ते 31 फीसदी केस बढ़ गए।
राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र में बढ़े, जहां इस हफ्ते 81 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं भारत में पिछले हफ्ते तक औसतन (7 दिन के लिए) कोरोना मामलों की संख्या 11,430 थी जो इस हफ्ते के आंकड़ों के बाद बढ़कर 12,770 हो गया। हालांकि हफ्ते दर हफ्ते होने वाली मौतों के आंकड़ों में स्थिरता देखी गई है। इस हफ्ते कोरोना से मरने वाली की संख्या 660 रही जो कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 10 ज्यादा है।
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है। मंत्रालय ने कहा, 'देश कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 74 प्रतिशत से अधिक केरल और महाराष्ट्र में हैं। बाद में, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़े हैं। पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी प्रतिदिन के मामलों में वृद्धि देखी गई है।' केरल में पिछले 4 हफ्तों में औसत साप्ताहिक मामले 42,000 से 34,800 के बीच रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 4 हफ्तों में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि होने की प्रवृत्ति देखी गई है, जो 18,200 से बढ़ कर 21,300 हो गई है, जबकि साप्ताहिक पुष्टि की दर 4.7 से बढ़कर 8 फीसदी हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की साप्ताहिक पुष्टि की दर राष्ट्रीय औसत 1.79 से अधिक है। यह दर महाराष्ट्र में सर्वाधिक है, जो 8.10 हे। केंद्र ने इन सभी राज्यों को पांच उपायों पर जोर देने की सलाह दी है, जिनमें आरटी-पीसीआर जांच, सख्त एवं व्यापक निगरानी, जिलों में क्लीनिकल मैनेजमेंट आदि शामिल हैं।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 6971 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 21 लाख के पार हो गए हैं। राज्य में यह तीसरा दिन है जब संक्रमण के मामलों की संख्या 6000 से अधिक है। राज्य में करीब 3 महीने के बाद शुक्रवार को 6000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। रविवार को 35 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 51,788 हो गई है। वहीं कुल मामले 21,00,884 हो गए हैं।
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 4,070 नए मरीजों की पुष्टि हुई और कोविड-19 संक्रमण के कारण 15 लोगो ने दम तोड़ दिया। राज्य में वायरस के अब तक 10,35,006 मामले हो चुके हैं जबकि मृतक संख्या 4089 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 57,241 नमूनों की जांच की गई है। नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 7.11 प्रतिशत है। इस बीच 4335 मरीजों ने रविवार को संक्रमण को मात दे दी। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9,71,975 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 58,313 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |