कोरोना वायरस Omicron वेरियंट का नया लक्षण सामने आया है जिसकी सिर्फ रात में पहचान हो सकती है। इसी के साथ ही कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है। इसकी गंभीरता, ट्रांसमिशन रेट और लक्षणों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कहा कि नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। साथ ही कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोग भी ओमिक्रॉन के खिलाफ सुरक्षित नहीं हैं। अब जल्द ही साफ हो जाएगा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट आखिर कितना खतरनाक है। अब तक दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक ओमिक्रॉन में कई तरह के लक्षण दिखने का दावा भी कर चुके हैं जो इस प्रकार हैं।

ओमिक्रॉन वायरस के जो मुख्य लक्षण रात को सामने आते हैं उनमें रात में पसीना और शरीर में दर्द, सूखी खांसी और शरीर में दर्द, गले का छिलना, हल्का बुखार और थकावट है।