/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/13/coronavirus-omicron-cases-in-india-1639365357.jpg)
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरियंट का कहर बरपने लगा है। देश में रविवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांच नए मामले सामने आए और इसके बाद इसके मरीजों की संख्या 38 तक पहुंच गई। इस वैरिएंट के रविवार को कर्नाटक, चंडीगढ, नागपुर, आंध्र प्रदेश और केरल में क्रमश: एक-एक मामले दर्ज किए गए।
कोरोना ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, कर्नाटक में 3, गुजरात में 3, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में एक और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में 2, चंडीगढ़ में 1 मामले हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट अब तक 63 देशों में पाया जा चुका है और यह डेल्टा वैरिएंट से भी तेजी से फैलेगा। हालांकि, डब्लूएचओ ने यह भी कहा कि फिलहाल यह वैरिएंट डेल्टा से कम घातक है।
बताया है कि इटली से 22 नवंबर को अमृतसर आये एक 20 वर्षीय युवक, जो चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था, को एक दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली के नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीस कंट्रोल को भेजे गये थे। उसे मनीमाजरा सिविल अस्पताल के सांस्थानिक क्वारंटीन में भेजा गया। युवक का रविवार को फिर टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |