आज ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (यूनाइटेड किंगडम) से 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर आए हैं। ये जानकारी विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है।
इसी के साथ ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2-18 आयु वर्ग में कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक अब 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर ट्रायल करेगा।

सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह ने कोविड रोधी कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की है। हालांकि कोवैक्सिन की खुराकों के लिए बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई है।