/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/05/corona-on-holi-1678005162.png)
नई दिल्ली। देश में 8 फरवरी को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस त्योंहार से पहले देश में एकबार फिर कोरोना का खौफ बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के मरीजों के 3 गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें : होली पर ये गाना बजाया तो खैर नहीं, सरकार ने लिया इतना बड़ा एक्शन
24 घंटे में इतने केस आए
एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में ही देश में कोरोना वायरस के 324 नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 फरवरी को 95 मामले दर्ज हुए थे जिसके बाद से लगातार मामले बढ़ ही रहे हैं. वहीं, रोजाना दर्ज होने वाला आंकड़ा शुक्रवार को 300 था जो आज 324 तक पहुंच गया. इन नए मामलों के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 791 हो गई है.
इतने लाख लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 775 हो गई है. शुक्रवार को 2 मौतें महाराष्ट्र में हुई और 1 केरल में दर्ज हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 4,46,87,820 लोग चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें : इस होली पर नहीं रहेगी इंफेक्शन की टेंशन, घर पर ही ऐसे बनाएं नेचुरल कलर
इतना हुआ वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोनारोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |