/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/corona-in-karnataka-1638697231.jpg)
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का कर्नाटक में ब्लास्ट हुआ है। ओमिक्रॉन की दहशत के बीच राज्य में 69 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। चिकमगलुरु जिले (Chikkamagaluru) के नवोदय विद्यालय में 40 छात्र/शिक्षक कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं। वहीं, शिवमोगा में एक स्कूल के 29 बच्चों के भी कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है।
शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि एक निजी नर्सिंग स्कूल में 29 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये बच्चे रैंडम सैंपलिंग में पॉज़िटिव पाये गए हैं और इनमें से ज़्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर के न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बच्चों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। इसी दौरान इन छात्रों के संक्रमित होने का पता चला है। शिवकुमार ने कहा, "ये बच्चे विभिन्न राज्यों से इस निजी नर्सिंग स्कूल में आए हैं। हमने हॉस्टल परिसर को सील कर दिया है। संस्थान के करीब 29 छात्र संक्रमित पाए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं और जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षिणिक संस्थानों में कार्यक्रमों के आयोजन ना करने का निर्देश दिया है। सरकार ने स्कूल व कॉलेजों में अगले दो माह तक किसी प्रकार के सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बैन लगा दिया है।
इसी हफ्ते की शुरुआत में कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले भी मिले थे। भारत में अब तक कुल चार ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,796 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,33,255 हो गई है। वहीं, कोरोना महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 4,73,326 पहुंच चुका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |