ईथेरियम के कोफाउंडर विटालिक बुटेरिन ने इंडिया कोविड रिलीफ फंड में 1 अरब डॉलर (लगभग 73.62 अरब रुपये) से ज्यादा दान किए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, यह दान क्रिप्टो की फॉर्म में है, साथ ही कुछ दूसरी चैरिटी भी की गई हैं। बुटेरिन कुछ दिनों पहले ही दुनिया के सबसे युवा क्रिप्टो अरबपति बने हैं। ईथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी है। 

बुटेरिन ने डॉग थीम वाले मीम टोकन्स के जरिए बड़ा दान किया है। ये टोकन उन्हें Shiba Inu coin (SHIB), Dogelon (ELON) और Akita Inu (AKITA) के क्रिएटर्स ने गिफ्ट किए थे। एक सिंगल ट्रांजेक्शन में बुटेरिन ने 12 मई को 1.2 अरब डॉलर के 50 लाख करोड़ SHIB टोकन, इंडिया कोविड रिलीफ फंड में दान किए हैं। इस फंड को एक इंडियन टेक एंटरप्रेन्योर संदीप नेलवाल ने क्रिएट किया है। इससे पहले अप्रैल में बुटेरिन ने ईथर और मेकर टोकन्स के रूप में इंडिया कोविड रिलीफ फंड में लगभग 6 लाख डॉलर दान किए थे।

बुटेरिन की ओर से किए गए अन्य प्रमुख डोनेशंस भी लाखों डॉलर के हैं और ये भी इथेरियम की फॉर्म में किए गए हैं। इन डोनेशंस में नॉन प्रॉफिट चैरिटी इवैल्युएटर गिववैल को गिफ्ट, Methuselah फाउंडेशन और मशीन इंटेलीजेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Machine Intelligence Research Institute) को गिफ्ट शामिल हैं। बुटेरिन के पास अभी भी ईथर फॉर्म में 1 अरब डॉलर से ज्यादा हैं।