/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/04/yogi-1620104353.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण की दर घटकर अब साढ़े तीन प्रतिशत रहने के बीच इसके प्रति लोगो को जागरूक किया जाए साथ ही अफवाह फैलाने व माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी निगाह रखी जाएं।
मुख्यमंत्री आज यहां सहारनपुर मण्डल में कोरोना की रोकथाम और स्वच्छता अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड मरीजों को ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए और अफवाह फैलाने तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी निगाह रखी जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल किट का वितरण शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं।
उन्होंने कहा कि एक भी संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना कोरोना की मेडिकल किट के न रहने पाए। योगी ने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराते हुए उनका नाम, फोन नम्बर, पता आदि की सूची तैयार कर तत्काल एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर को दें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति का रैपिड रैस्पोन्स टीम के माध्यम से जल्द से जल्द जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की एक सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिले में हो रहे सफाई, सैनेटाईजेशन और फॉगिंग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए। उन्होंने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को और अधिक प्रभावी किया जाए साथ ही टैस्टिंग भी बढ़ाई जाए। किसी भी मरीज को दवाई, ऑक्सीजन, बैड तथा एम्बुलेंस की कमी न होने पाएं। प्रत्येक अस्पताल में सभी उपकरण क्रियाशील स्थिति में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर 300 ऑक्सीजन प्लांट लगने प्रस्तावित है जिनमें से 11 सहारनपुर में लगेंगे। जिले में कम्युनिटी किचन को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे हर व्यक्ति को भोजन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिशिचित करें कि अफवाह फैलाने तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी निगाह रखी जाए। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए और मॉस्क लगाने के लिए निरंतर प्ररेरित किया जाए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |