/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/18/a-1602998469.jpg)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस से एक पत्रकार की मौत का पहला मामला सामने आया है जहां अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित एक स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार जितेंद्र देबबर्मा की मौत हो गयी। वह 46 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां तथा अन्य सदस्य हैं।
पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह हल्के बुखार की वजह से एक हफ्ते से घर पर ही अलग रह कर उपचार करा रहे थे, लेकिन उन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया था। सोमवार रात को सांस लेने संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद मुख्यालय के खुमुलवंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती गयी और अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पत्रकार समुदाय के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, आदिवासी कल्याण मंत्री मेवर कुमार जमातिया तथा त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वह स्थानीय आदिवासी भाषा कोकबोरोक में प्रसारित चिनी खोरंग (हमारी आवाज) चैनल में पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। सरकार के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार हुआ है। अब तक राज्य में कोरोना से कुल 329 मौतें हुयी हैं और पिछले 24 घंटों में 135 नये मामले सामने आये हैं। रिकवरी दर भी बढकऱ 92 प्रतिशत हो गयी है। राज्य सरकार ने कल से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा के पांच दिनों के दौरान कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये जरूरी उपायों पर विचार किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |