/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/23/coronavirus-in-bihar-1629700907.jpg)
मणिपुर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 136 नए मामले दर्ज किये गये। प्रदेश में पाए गए कोविड-19 के नए मामलों में से पूर्वी इम्फाल में 49, पश्चिमी इम्फाल में 38, थौबल में सात, विष्णुपुर में सात, चाङ्क्षचग में सात, उख्रुल में सात, चुराचंदपुर में तीन, चंदेल में दो, सेनापति में आठ, तमेंगलोंग में तीन, कामजोंग में एक तथा कांगपोकपी में तीन मामले दर्ज किये गये।
इस महामारी के कारण आज एक मरीज की मौत हुई और इसके बाद मृतकों की संख्या बढकऱ 1812 हो गयी। राज्य में आज 265 लोगों ने इस महामारी को मात दी और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। प्रदेश में अब तक 1,17,230 लोग इस विषाणु से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से 1,212,801 लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में कोविड-19 के 2,617 सक्रिय मामले हैं और कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी दर 96.22 प्रतिशत है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |