भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। दरअसल देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 1805 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। शनिवार को सामने आए कोरोना वायरस के मामले पिछले साल 22 अक्टूबर के बाद से देश में सबसे ज्यादा था, तब 1,988 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं एक स्कूल में 39 लड़कियां कोरोना पॉजिटव पाई गई हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जब लड़कियों की जांच कराई गई तो 92 में से 39 लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के LS अयोग्यता के बाद अब इस कांग्रेस नेता ने पुराने ट्वीट के लिए मांगी माफी


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमितों की संख्या 10,300 हो गयी है और संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 932 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 56551 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1743 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः अपने परिवार के साथ अब 100 दिन रह सकेंगे जवान, गृह मंत्रालय लेने वाली है बड़ा फैसला!


वहीं लगातार दूसरे हफ्ते महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों में देश में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 19 से 25 मार्च के बीच 1,956 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 12 मार्च से 19 मार्च तक 1,165 मामले थे, जो कि अभी 68 फीसदी अधिक है, जबकि अधिकांश राज्यों में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात, हिमाचल और गोवा शामिल है।