/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/24/01-1640330075.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,650 नए मामले (corona cases in india) सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। देश में ओमिक्रॉन मामलों (Omicron Cases) की संख्या बढकऱ 358 हो गई।
नई मौतों के साथ, देश में मरने वालों की कुल संख्या (death to corona) बढ़कर 4,79,133 हो गई है। पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण (omicron infection) की संख्या 358 हो गई है। हालांकि, कुल ओमिक्रोन पॉजिटिव में से 114 को छुट्टी दे दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि अब तक 17 राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है।
पिछले 24 घंटों में 7,051 रोगियों के ठीक होने से रिकवर (corona recovery rate in india) होने वालों की कुल संख्या बढकऱ 3,42,15,977 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेश की कुल 57,44,652 खुराकें दी गई, जिससे भारत का कोविड टीकाकरण (covid vaccination) कवरेज शुक्रवार सुबह तक 140.31 करोड़ तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 17.97 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |