/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/01-1639204090.jpg)
देश पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,992 नये मामले (Corona cases in india) दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.46 करोड़ से अधिक हो गया। इस बीच शुक्रवार को 76 लाख 36 हजार 569 कोविड टीके (corona vaccine) लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 31 करोड़ 99 लाख 92 हजार 482 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक तीन करोड़ 41 लाख 14 हजार 331 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1666 का इजाफा हुआ है, जिन्हें शामिल करते हुए वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है। इसी अवधि में 393 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकऱ चार लाख 75 हजार 128 हो गयी है। देश में रिकवरी दर (corona recovery rate in india) 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।
देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 1204 बढ़कर 39,998 हो गये है। राज्य में 4,836 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढकऱ 5104456 हो गयी है। इसी अवधि में 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,579 हो गयी है। महाराष्ट्र (corona cases in maharashtra) में सक्रिय मामले 52 बढ़कर 10,213 रह गये है, जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141223 हो गया है। वहीं 631 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6490936 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 370 हो गई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,16,140 तक पहुंच गयी है।
इस बीच कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25,100 पर बरकरार है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु (corona cases in tamilnadu) में सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 7,821 रह गयी हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,586 हो गया है। राज्य में अभी तक 26,89,627 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कर्नाटक (corona cases in karnataka) में सक्रिय मामले 27 घटने से इनकी कुल संख्या 7,334 हो गयी है। राज्य में दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,255 हो गया है। वहीं अब तक 29,54,196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसी अवधि में आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 48 घटने से 1,989 रह गई। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद 188 बढकऱ 20,58,101 हो गयी है, जबकि दो और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 14,462 तक पहुंच गयी है।
तेलंगाना (corona cases in telangana) में 10 सक्रिय मामले बढऩे से कुल संख्या बढकऱ 3,897 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 4,004 तक पहुंच गया है। वहीं 6,70,053 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7,574 है। राज्य में इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 19,584 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 15,94,840 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में 33 सक्रिय मामले घटने के बाद इनकी कुल संख्या 3,066 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,34,373 हो गई है जबकि दो और मरीज की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 513 हो गया है।
छत्तीसगढ़ (corona cases in chhattisgarh) में कोरोना के सक्रिय मामले 16 बढकऱ 368 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,93,185 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13594 पर स्थिर है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले बढकऱ 397 पर पहुंच गई है और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,86,660 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16,617 है। गुजरात (corona cases in gujarat) में सक्रिय मामले 480 हैं तथा अब तक 817428मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 10095 पर बरकरार रहा। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या आठ बढऩे से इनकी कुल संख्या 58 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,14,140 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में एक भी मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 12,090 पर बरकरार है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |