भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (Corona cases in india) के 8,865 नए मामले सामने आए, जो बीते 287 दिनों में सबसे कम है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को साझा किए हैं। मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 197 लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढकऱ 4,63,852 (corona death in india) हो गई है।

कोरोनावायरस (covid19) के बीते 24 घंटे में 11,971 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढकऱ 3,38,61,756 हो गई है। भारत की रिकवरी दर (corona recovery rate in india) 98.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोना के 1,30,793 सक्रिय मामले हैं, जो 525 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही बीते 24 घंटे में, देशभर में कुल 11,07,617 कोरोना परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 62.57 करोड़ हो गए।

बीते 24 घंटे में लोगों को 59,75,469 वैक्सीन (corona vaccine) खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 112.97 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,16,00,209 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।