/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/31/dailynews-1630410445.jpg)
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर देश में अब 3,30,58,843 हो गई है, जबकि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,41,042 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 42,942 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,22,24,937 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज फिलहाल 3,92,864 है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.05 प्रतिशत है, जो पिछले 8 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.56 प्रतिशत है, जो 74 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.48 प्रतिशत हो गया है।
वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ढ्ढष्टरूक्र) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 688 नए मामले सामने आए है। वहीं 28 हजार 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 135 मौतें हुईं। राज्य में अब पॉजिटिविटी दर 16.71 फीसदी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |