देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब सैन्य संस्थाएं भी कमर कस कर जनता की सेवा के लिए तैयार हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को तैयारी करने को कहा है। तीनों सेनाएं- भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अस्पतालों को भी तैयार रखने को कहा गया है। 

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और रक्षा सचिव अजय कुमार के साथ एक बैठक में, राजनाथ सिंह ने विभिन्न राज्यों में स्थानीय कमांडरों को अपने संबंधित मुख्यमंत्रियों से मिलने और इस संकट के समय जरूरत के मुताबिक मदद करने के निर्देश दिया है। 

रक्षा मंत्रालय द्वारा यह फैसला राज्यों द्वारा की गई तमाम अपीलों के बाद आया है। मंत्रालय ने सभी 63 छावनी बोर्डों को भी कहा है कि वे छावनी परिसर के बाहर रहने वाले लोगों के लिए अपने दरवाजे खोलें। डीआरडीओ दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, पटना और नासिक सहित पांच शहरों में कोविड अस्पतालों को फिर स्थापित करने और दोबारा संचालित कर रहा है।