/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/09/01-1617956532.jpg)
देश में कोरोना संक्रमण से हाहाकर मचा है। रोज एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 787 नए मामले देखने को मिले तथा 802 मरीजों की मौत हो गई है। इससे देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 67 हजार 694 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना से भले ही इनकार कर दिया हो, लेकिन बिगड़ते हालात ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
इसी के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के साथ की जाएगी। उधर, देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 7 हजार से अधिक केस तो मुंबई में 9 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। इस बीच मुंबई में वैक्सीन तो दिल्ली के अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू,बेड्स की शॉर्टेज हो गई है। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वहीं, एम्स दिल्ली में 10 अप्रेल से केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएंगी। एम्स ने जरनल ओटी सेवाओं को बन्द कर दिया है। अब अगली सूचना तक एम्स में सिर्फ जरूरी ऑपरेशन ही होंगे।
देश के विभिन्न शहरों में ऐसे मरीज भी आ रहे हैं, जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उनका हाई रेजोल्यूशन सीटी(एचआरसीटी)किया जा रहा है। ऐसे मरीजों में फेफड़ों में कोरोना के गंभीर संक्रमण की पुष्टि हो रही है। देश के कई शहरों में डॉक्टर इस प्रकार के मामले आने की पुष्टि कर रहे हैं और रेडियोलॉजिकल जांच में पुष्टि होने पर मरीजों को कोविड-19 का इलाज दे रहे हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से पाबंदियों के दिन लौट आए हैं। देश में भले ही अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं है, मगर राज्य कोरोना पर काबू पाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यू जैसे एहतियाती कदम उठा रहे हैं। आज से मुंबई, रायपुर और भोपाल समेत देश के कई शहरों में वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत हो रही है। हालांकि, कई शहरों में मार्च से ही नाइट कफ्र्यू लगाने की कवायद शुरू हो गई।
कर्नाटक के बैंगलूरु समेत अन्य जिलों में 10 अप्रेल से नाइट कफ्र्यू का ऐलान किया गया है। मैसूर, मंगलूरु समेत सभी जिलों में शनिवार से नाइट कफ्र्यू शुरू होगा। वहीं दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, ओडिशा के सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर, राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज में पहले से ही नाइट कफ्र्यू जारी है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |