/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/16/coronavaccine-1610780074.jpg)
भारत में कोरोना की वापसी से लोगों में फिर से डर का माहौल है। मुंबई और केरल में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर चल रहे विभिन्न मैसेज के कारण लोग भी परेशान हैं।
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आज सुबह उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दो-तीन दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते देख नाइट कफ्र्यू और लॉकडाउन की पाबंदियां फिर लौटने लगी हैं। राज्य की उद्धव सरकार ने आज से महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाले सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी है। उद्धव ने 8 दिन का अल्टिमेटम दिया और कहा कि लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। महाराष्ट्र के अमरावती मंडल के 5 जिलों में आज शाम से एक हफ्ते का लॉकडाउन रहेगा। पुणे और नासिक में भी नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
वहीं संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय नेतृत्व के मानवीय दृष्टिकोण और वैक्सीन की सहायता पर आभार जताया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने कहा कि कोरोना की जंग में भारत ने वैश्विक रहनुमाई की है। भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने भारतीय नेतृत्व की हर तरफ हो रही प्रशंसा के संबंध में ट्वीट करते हुए संयुक्त राष्ट्र का आभार जताया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने कहा है कि भारत ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन काम किया है। भारत ने महामारी के मुश्किल दौर में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए जरूरी दवाइयां, जांच किट, पीपीई और वेंटीलेटर 150 देशों में जिस तरह से उपलब्ध कराए, वह तारीफ योग्य है। ऐसा कोई सक्षम देश ही कर सकता है। गौरतलब है कि विदेश विभाग के अनुसार भारत अब तक 229 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भेज चुका है। भारत ने कोवैक्स अभियान के तहत अफ्रीका को एक करोड़ और अमरीका को दस लाख वैक्सीन के डोज भेजने की योजना बनाई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |