देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म होगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आदर पूनावाला के मुताबिक इस महीने के आखिर में ऑक्सफोर्ड की covishield के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन और भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आवेदन किया गया है। Covishield का तीनों चरणों का ट्रायल पूरा हो गया है। राज्यों में स्टोरेज, कोल्ड चैन और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर युद्धस्तर पर काम जारी है। देश में जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हो सकता है।

उन्होंने बताया कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा में यह सामने आया है कि कोविशील्ड कोरोना लक्षण वाले मरीजों और खासकर कोविड-19 के गंभीर मरीजों के मामले में खासी प्रभावकारी है। चार में से दो परीक्षण डाटा ब्रिटेन जबकि एक-एक भारत (India) और ब्राजील (Brazil) से संबंधित है।

बता दें कि अभी तक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,32,547 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर से संक्रमण के 26,382 मामले सामने आए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, कुल 99,32,547 संक्रमितों में एक्टिव केस 3,32,002 हैं और 94,56,449 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इस हिसाब से देश में अभी रिकवरी की रेट 95.21 फीसदी है। जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का रेट 1.45 फीसदी है। इस संक्रमण की वजह से अभी तक देश में कुल 1,44,096 लोगों की मौत हो चुकी है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)ने कहा, अभी तक 15,66,46,280 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि अकेले बुधवार को 10,85,625 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।