/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/13/01-1620897516.jpg)
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही है। राज्य में शनिवार 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इस बीच, पिछले 24 घंटे में राज्य में 73 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को भी मरीजों में कमी आई है। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी जबकि 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी। पटना सहित छह जिलो में तीन सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ष्षनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,336 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,202 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 334, भागलपुर में 361, मधुबनी में 360, समस्तीपुर में 392 तथा वैषाली में 353 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 1,10,172 नमूनों की जांच की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य में अब तक कुल 3,743 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 82,486 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 14,340 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 86.63 प्रतिशत दर्ज किया गया ,जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 85.38 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |