रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,073 मामले (Corona virus cases in Russia) सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,479,344 हो गयी है। फेडरल रिस्पांस सेंटर (Federal Response Center) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में 21,073 नए मामलों में से 1,718 मामलों में कोई लक्षण नहीं पाया गया। 

यहां संक्रमितों की दर 0.2 प्रतिशत है। मॉस्को (corona virus cases in moscow) में कोविड-19 के 2,661 नए मामलों के आने की पुष्टि हुई और सेंट पीटर्सबर्ग में 1,532 मामले जबकि मॉस्को क्षेत्र में 977 नए मामले प्राप्त हुए। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस बीमारी से 926 और मरीजों की मृत्यु हुई है जिनकी अब संख्या बढ़कर 30,7,948 तक पहुंच गई है । वहीं 43.004 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढकऱ 94,23,227 हो गयी है। 

वहीं दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,037 नये मामले (corona virus cases in south korea) दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 625,967 हो गई है। नये मामलों की संख्या इससे एक दिन पहले की तुलना में भले ही कम है, लेकिन यह पिछले दो दिनों से 5,000 से ऊपर बनी हुई है। सोल महानगरीय क्षेत्र में हाल के दिनों में मामलों की संख्या में हुई वृद्धि की वजह भीड़भाड़ वाले स्थान हैं। नये मामलों में से 1,689 सोल (corona virus cases in soul) के रहने वाले हैं। इसके बाद 1,448 मामलों के साथ गियॉन्गी प्रांत (Corona Virus Cases in Gyeonggi) दूसरे स्थान पर है और 316 मामलों के साथ इंचियोन तीसरे स्थान पर है। मामलों का प्रसार गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी हुआ है। गैर-राजधानी क्षेत्र में नये मामलों की संख्या 1,477 दर्ज हुयी है, जो कुल स्थानीय संचरण का 30 फीसदी है। नये मामलों में 107 विदेशियों के संपर्क में आने की वजह से दर्ज हुये हैं, जिन्हें शामिल करते हुये इस तरह के मामलों की संख्या 17,226 हो गयी है।