रुस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 30,288 नए मामले (Corona virus cases in Russia) सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,86,967 हो गई है। संघीय प्रक्रिया केन्द्र ने शनिवार को जानकारी दी। केन्द्र ने कहा कि इस दौरान रूस के 85 क्षेत्रों से कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus infection) के 30,288 नये मामले पाये गये। जिनमें 2,408 मामले लक्षणहीन मिले हैं। 

मॉस्को (Corona Cases in Moscow) से 3,140 नए मामले पाये गये जबकि सेंट पीटर्सबर्ग (Corona Cases in St. Petersburg) में 2,045 नए मामले और मॉस्को क्षेत्र से 1,833 मामले आने की पुष्टि हुई। केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 1,171 मरीजों की मौत (corona death in russia) होने पर मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 2,88,351 हो गया है। रूस में पिछले 24 घंटे में 36,446 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 87,09,964 हो गई है। 

वहीं भारत की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (corona cases in india) के 7,992 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढकऱ 3.46 करोड़ से अधिक हो गया। इस बीच शुक्रवार को 76 लाख 36 हजार 569 कोविड टीके (covid vaccines) लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 31 करोड़ 99 लाख 92 हजार 482 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक तीन करोड़ 41 लाख 14 हजार 331 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। 

इस दौरान सक्रिय मामलों में 1666 का इजाफा हुआ है, जिन्हें शामिल करते हुए वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है। इसी अवधि में 393 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 75 हजार 128 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देश में केरल (corona cases in kerala) सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 1204 बढ़कर 39,998 हो गये है। राज्य में 4,836 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5104456 हो गयी है। इसी अवधि में 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,579 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 52 बढकऱ 10,213 रह गये है, जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141223 हो गया है। वहीं 631 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढकऱ 6490936 हो गयी है।