केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों एवं मौत से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और शनिवार को भी कोरोना वायरस के 29,682 नये मामले दर्ज किये गये तथा 142 और मरीजों की मौत हुयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आज इस महामारी से 25,910 लोग संक्रमणमुक्त हुए। 

इस बीच राज्य में 142 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 21,422 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,69,237 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया और जांच सकारात्मकता दर 17.54 फीसदी रही। वर्तमान में राज्य में 6,03,968 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 5,70,557 अपने घरों या संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों और 33,441 अस्पतालों में हैं। आज 2,780 लोगों को वायरस संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को स्वस्थ लोगों की संख्या नए मामलों से आगे निकल गई, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 168 लोग ठीक हुए और 116 नए कोविड मामले सामने आए। यहां संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि 168 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जम्मू संभाग से 26 और कश्मीर संभाग से 142 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 116 नए मामलों में जम्मू संभाग से 31 और कश्मीर संभाग से 85 मामले सामने आए हैं। कश्मीर संभाग में एक मरीज की मौत हो गई और अब जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढकऱ 4,410 हो गई है। यहां से अब तक ब्लैक फंगस के भी कुल 45 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 325,830 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 320,093 ठीक हो चुके हैं। यहां फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,327 है, जिनमें से 271 जम्मू संभाग से और 1,056 कश्मीर संभाग से हैं।