/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/29/01-1640760644.jpg)
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 नए मामले (corona cases in india) सामने आए, जो कि पिछले दिन के 6,358 मामलों काफी ज्यादा है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए। वहीं इस दौरान 302 लोगों की मौत (death to corona in india) हुई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई।
तो वहीं कोरोना के 7,347 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है। इस बीच, पूरे देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर (Omicron Cases in India) 781 हो गई है, जबकि 241 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 21 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के मामले सामने आए हैं।
भारत में वर्तमान में कोरोना के 77,002 मामले हैं। अब तक देशभर में कुल 11,67,612 कोरोना टेस्ट (corona test) होने के साथ ही टेस्ट की संख्या बढकऱ 67.52 करोड़ से ज्यादा हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना की 64,61,321 वैक्सीन खुराक (corona vaccine) देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 143.15 करोड़ तक पहुंच गया है।मंत्रालय ने कहा कि 16.67 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |