देश में कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) में पिछले 24 घंटों के दौरान 73.67 लाख से अधिक कोविड टीके (covid vaccines) लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 125.75 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 73 लाख 67 हजार 230 कोविड टीके (covid vaccines) लगाये गये हैं। 

इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 125 करोड़ 75 लाख पांच हजार 514 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 9216 नए मामले (corona cases in india) सामने आए हैं। देश में अभी 99 हजार 976 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.29 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 8612 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.35 प्रतिशत है । देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 57 हजार 156 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 64 करोड़ 46 लाख 68 हजार 82 कोविड परीक्षण किए हैं।