/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/27/01-1630063985.jpg)
देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 42,766 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि 38091 लोगों ने इस महामारी को मात दी। देश में शनिवार को 71 लाख 61 हजार 760 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 68 करोड़ 46 लाख 69 हजार 760 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढकऱ तीन करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 091 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढकऱ तीन करोड़ 21 लाख 38 हजार से अधिक हो गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 4,367 बढकऱ चार लाख 10 हजार 048 पहुंच गये हैं। इस दौरान 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 4,05,989 पहुंच गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर बढकऱ 1.24 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.42 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1560 बढकऱ 55559 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 2506 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढकऱ 6288851 हो गयी है, जबकि 64 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 137707 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 8 घटकर 354 रह गये हैं जबकि अब तक स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 1412493 है और अभी तक इस महामारी से 25082 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में सक्रिय मामले 3630 बढकऱ 250619 हो गये हैं तथा 25910 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढकऱ 3909096 हो गयी है जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 21422 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 658 घटकर 17772 रह गये हैं। राज्य में 21 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 37401 हो गया है। राज्य में अब तक 2898874 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 55 घटकर 16315 रह गयी है तथा 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 35000 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2569771मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
आंध्र प्रदेश में 39 सक्रिय मामले घटकर 14883 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1990916 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13903 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 15 घटकर 8679 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18491 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1524194 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 5673 रह गये हैं, जबकि अब तक 3883 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 649757 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 381 रह गये हैं। वहीं 990674 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13556 है। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 344 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583997 हो गयी है जबकि 16439 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 148 रह गये हैं तथा अब तक 815246 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10082 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 66 रह गये हैं तथा अब तक 716025 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9654 लोगों की मौत हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |