/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/10/01-1623306947.jpg)
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब कुछ थमी है, लेकिन चिंता की बात यह है कि दैनिक मौतों का आंकड़ा अभी भी घटता नहीं दिख रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,421 नए मरीज मिले हैं।
वहीं 3,921 लोगों की जान इस वायरस ने ली है। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 1,19,501 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। देश में अब तक 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9,73,158 है।
वहीं कोरोना वायरस के डेल्टा और गामा वेरिएंट ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में तबाही मचाई है। दूसरी लहर में भारत में ज्यादातर मामले डेल्टा वेरिएंट से जुड़े पाए गए। वहीं अब यूके में इस वेरिएंट के चलते हालात बिगड़ रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन वेरिएंट ने एंटीबॉडी के स्तर को कम किया है जिसकी वजह से मरीज दो-दो बार भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसे में पता चलता है कि वैक्सीन कि एंटीबॉडी को भी नए वेरिएंट ने कम किया है। नए वेरिएंट के आक्रामक होने के बाद भी भारतीय वैक्सीन असरदार हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |