/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/07/06/1-1657096801.jpg)
भारत में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,830 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 40,215 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में क्रमश: 3.65 प्रतिशत और 3.83 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ेंः मच गई सनसनीः बीच चौराहे सिपाही ने फांसी लगा दे दी अपनी जान, पुलिस के भी उड़े होश
वहीं, इसी अवधि में महामारी से 4,692 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिससे कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई। इसके अलावा, इसी अवधि में, 2,14,242 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 92.32 करोड़ हो गई। साथ ही पिछले 24 घंटे में 441 डोज दी गई। देश में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। सक्रिय मामले 0.09 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.72 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ेंः तैयार रहें, आपकी कमर तोड़ने वाली हैं तेल की कीमतें, सऊदी अरब ने उठा लिया इतना बड़ा कदम
वहीं दिल्ली कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में किए गए रैंडम टेस्ट में 17 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले। असल में छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे, जिनका टेस्ट कराने के लिए स्कूल की ओर से जिला अस्पताल ले जाया गया तो 10 में से 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस घटना के बाद जिला अस्पताल की टीम ने छात्रावास में कैंप लगाकर सभी बच्चों का टेस्ट किया तो कुल 17 बच्चों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए। उधर महाराष्ट्र के बीजापुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहां भी 18 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए सभी बच्चे बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में पढ़ते हैं। बच्चों का एंटीजेन टेस्ट होने पर उनके संक्रमित होने का पता चला। इसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से सभी बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |