/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/15/01-1642247460.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Corona cases in delhi) के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) अपने चरम पर आ चुकी है और अब धीरे-धीरे मामलों में कमी देखने को मिल सकती है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने दी है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के करीब 24 हजार मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज इन मामलों में 4000 की कमी आने की संभावना है।
दिल्ली में 85 प्रतिशत अस्पताल के बिस्तर खाली
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि पिछले 5-6 दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की दर नहीं बढ़ी है। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में मामले कम होने वाले हैं। जैन ने कहा कि दिल्ली में 85 प्रतिशत अस्पताल के बिस्तर खाली हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि शहर में कोविड जांच (Covid Test in Delhi) में भी थोड़ी कमी आई है और शुक्रवार को लगभग 79,578 कोविड परीक्षण दर्ज किए, जिसमें 24 घंटों में 61,183 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण और 15,395 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल थे।
देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं मामले
हालांकि कहा जा रहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट ()Omicron Variants डेल्टा के मुकाबले कम खतरनाक है, लेकिन दिल्ली के आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं। यहां के अस्पताल खाली है, लेकिन मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 6 महीने में डेल्टा वैरिएंट से दिल्ली से जितनी मौते हुईं है, लगभग उतनी ही मौतें अब हो चुकी है। वहीं देश की बात करें तो कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में 268833 मामले (corona cases in india) सामने आए हैं। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट की संख्या 6041 हो चुकी है। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरूआत में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जारी एक सलाह में कहा था कि कोविड के पुष्ट मामलों के संपर्कों को परीक्षण की आवश्यकता नहीं है, बशर्ते कि उनमें कोई गंभीर मामला नहीं हो या ऐसे मरीजों को कोई अन्य बीमारी ना हो।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |