देश में कोरोना (corona cases in india) तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। देश में अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) नहीं लगवाई है। हालांकि ये रिपोर्ट लापरवाही बरतने वाले ऐसे लोगों के होश उड़ा सकती है। ये रिपोर्ट देश की राजधानी दिल्ली (corona cases in delhi) से आई है। इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने बताया कि कोविड संक्रमण के कारण मरने वाले लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी। टीकाकरण करना महत्वपूर्ण है। ऐसे उदाहरण भी हैं जहां लोगों को कोविड -19 से अनुबंधित होने से पहले गंभीर बीमारियां थीं।

8 दिन में हुई 127 मौतें

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस महीने 5 से 12 जनवरी के बीच महज 8 दिनों में कुल 127 मौतें (death to corona in india) हुई हैं। मरने वालों में से केवल 34 को ही कोविड-19 का टीका (corona vaccine) लगाया गया था। सभी मौतों में से 74 लोग शहर में 60 साल से कम उम्र के थे। मरने वालों में ज्यादातर दिल और लीवर की बीमारियों से पीडि़त थे। उन्होंने कहा, गुरुवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 28,867 नए कोविड मामले (corona cases in delhi) दर्ज किए गए थे, जो महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है।


डेथ ऑडिट समिति का गठन

दिल्ली में हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोविड अस्पतालों के लिए डेथ ऑडिट समिति (death audit committee) का गठन किया है। यह समिति कोरोना से हो रही मौतों पर रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित 40 मरीजों (death to corona in delhi) ने जान गंवाई है। वहीं जनवरी में अब तक 120 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं। बता दें कि अभी दिल्ली में 1300 से ज्यादा बेड खाली हैं, जो कि दिल्ली के कुल बिस्तरों का 88 प्रतिशत है। इस बीच, शहर में पॉजिटिविटी रेट 29.21 प्रतिशत हो गई है, जो 3 मई के बाद सबसे अधिक है।