/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/25/1-1627209036.jpg)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इस दौरान कोरोना के 67 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 73 लोग स्वस्थ हो गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 513 रह गयी।
राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 67 मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढकऱ 14,36,518 हो गयी तथा 73 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 14,10,947 हो गयी। इस अवधि में कोरोना संक्रमण से आज किसी भी मरीज की जान नहीं गयी। राजधानी में अब तक मृतकों की संख्या 25058 है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.09 फीसदी हो गयी और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,965 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 49,214 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 23,751 है। राजधानी में अभी तक कुल 1.02 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 95,076 को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 49,750 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 45,326 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या घटकर 159 रह गयी है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |