कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत वाली खबर आई है। बिहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण रविवार से शुरू होगा। राज्य सरकार को 18 से 44 साल के व्यक्तियों के टीकाकरण को लेकर 3.5 लाख डोज टीका शनिवार को उपलब्ध हो गया। इसके बाद विभाग ने राज्य के सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। 

कोविन पोर्टल पर निबंधित युवा अपने घर के नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीट कर शनिवार को इसकी जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार शनिवार को विशेष विमान से कोरोना का टीका बिहार पहुँच गया। इसे देर रात तक जिलों के लिए भेज दिया गया ताकि रविवार से टीकाकरण शुरू किया जा सके। 

राज्य में 1 मई से 18 से 44 साल के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होना था। लेकिन टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण यह नहीं शुरू हो सका। इसमें करीब एक सप्ताह की देरी हुई। इसके पूर्व विभाग का कहना था कि केंद्र सरकार टीका का कोटा तय करेगी और टीका मिलेगा तभी टीकाकरण शुरू होगा। 

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के अनुसार राज्य सरकार 18 से अधिक उम्र वालो का टीकाकरण को लेकर पहले ही एक करोड़ टीका का ऑर्डर दे चुकी है। टीका की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण कार्य शुरू करने की तैयारी की गई है। सूत्रों के अनुसार इसी में से 3.5 लाख टीका सीरम इंस्टिट्यूट ने बिहार को उपलब्ध कराया है।