/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/12/image-1618218987.jpg)
पलामू में कार्यरत वैसे पुलिस कर्मी जिनकी उम्र 45 प्लस है। यदि उनलोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है तो मुश्किल बढ़ सकती है। हो सकता है कि इस वजह से उनका वेतन भी रुक जाए। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने रविवार को वैक्सीन लेने वाले पुलिस कर्मियों की सूची मांगी है। थानावार इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एसपी द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद वैसे पुलिस कर्मी भी गंभीर हुए हैं।
जो अभी तक यह मानकर चल रहे थे कि अभी नहीं बाद में ही टीका ले लेंगे। लेकिन वैसे लोगों को लग रहा है कि वैक्सीन लेना जरूरी है। इसलिए रविवार को कई टीका केंद्रों पर पुलिस कर्मी वैक्सीन लेने पहुंचे। इस संबंध में एसपी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी है। न सिर्फ पुलिस कर्मी बल्कि सभी लोग जो इसके पात्र हैं उन्हें आगे आकर कोरोना का टीका लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की सूची मांगी गई है। ताकि पता चले कि कितने पुलिस कर्मियों ने अभी तक टीका लिया है। सबको कहा गया है कि टीका जल्द से जल्द लगवा लें। सूची आने के बाद इस मामले में आगे के बारे में सोचा जायेगा। मालूम हो कि कोरोना की पहले लहर में पलामू में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को टीका लगवाने पर जोर दिया जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |