/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/08/image-1620491297.jpg)
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में खतरनाक आतंक मचा रखा है। कई सख्त कदम उठाने के बाद भी कोरोना थमने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार कोरोना अपने पांव पसारता जा रहा है। वैसे तो देश में कोरोना के नए मामलों में बीते एक-दो दिनों से कमी देखी गई थी लेकिन फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। कोरोना से मौतों की बढ़ती संख्या से अब भी टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना से होने वाली मौतों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
देश में पहली बार एक साथ 4,200 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। यह आकंड़ा बहुत ही ज्यादा है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.48 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,33,40,428 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए और 4200 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |