/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/08/corona5555555-1623136453.jpg)
कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने तो तबाही मचा ही दी है लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर भी पूरी तैयारी के साथ आतंक मचाने आ रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को सावधान रहने का आदेश दिया है। पंजाब सरकार ने कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट और कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने की रिपोर्ट दिखाने पर ही राज्य में प्रवेश करने की अनुमति दी है।
स्वानस्य् म मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 667 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 478 मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 21 लाख 56 हजार 493 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब कोरोना से 3 लाख 87 हजार 673 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार 88 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
केरल में कोविड-19 के 20,452 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से संबंधित 114 मौतें हुईं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,52,090 हो गई और मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34,53,174 हो गई। वर्तमान में, राज्य में 1,80,000 व्यक्ति उपचाराधीन हैं और 4,90,836 व्यक्ति निगरानी में हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |