/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/13/2-1642044761.jpg)
देश में बुधवार को कोरोना का खतरनाक स्तर (Dangerous level of corona in the country) देखने को मिला। तीसरी लहर (third wave) में पहली बार ऐसा हुआ है कि 24 घंटे के दौरान 2.45 लाख से ज्यादा नए मामले (2.45 lakh corona new cases) सामने आए हों। संक्रमण से 24 घंटे में 84,479 लोग ठीक हुए जबकि 379 लोगों की मौत हुई।
वर्तमान में एक्टिव केस(इलाज करा रहे मरीजों) की संख्या में 1 लाख 61 हजार 721 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही फिलहाल देश में 11.11 लाख एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministery) ने बताया कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सिर्फ 14 दिन में ही पॉजिटिविटी रेट 11 गुना बढ़ गया है। 30 दिसंबर को देश में 1.1% पॉजिटिविटी रेट था, जो 12 जनवरी को 11.05% हो गया है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 8 राज्यों महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। जो सरकार के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे। बैठक इस महामारी से निपटने के उपायों पर जोर दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
मालूम हो कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। उनकी भतीजी रचना शाह के अनुसार उनकी कंडीशन अभी स्टेबल है और वे रिकवर भी कर रही हैं। फिलहाल लता मंगेशकर को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |