
देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभी 29000 से ज्यादा लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। 900 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसी तरह से यूपी में भी कोरोना का कहर कम नहीं हो रह है। यहां के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन गए हैं। प्रदेश के सात जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है।
यूपी में कोरोना से हुई मौतों के बारे में बात करें तो यहां अब तक हुई 31 मौतें
कोरोना वायरस की वजह से हुई है। सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 10 और मुरादाबाद में छह मौतें हुई हैं। मेरठ में 5, कानपुर में 3, लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती में 1-1 मौतें हुई हैं। बता दें कि 399 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |