तेलंगाना के एक स्कूल में कोरोना बम फूटा है। राज्य के एक ही स्कूल में कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों के 40 से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य के सांगा रेड्डी जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले पिछड़ा वर्ग कल्याण स्कूल की 45 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसी स्कूल का एक शिक्षक भी कोरोना से पीड़ित हैं। इन सभी छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है और टीमों को सतर्क कर दिया गया है।

तेलंगाना (talengana) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,75,614 तक पहुंच गई है। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,989 तक पहुंच गई है। राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, हांगकांग और कुछ यूरोपीय देशों में नए 'ओमिक्रॉन' स्वरूप का पता चला है और इसलिए वहां से टीकाकरण कराकर आने वालों को भी घरों में पृथक कर निगरानी की जाएगी।

तेलंगाना में अब तक 2,85,11,075 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 144 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 6,68,090 हो गई है।