/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/23/01-1611382436.jpg)
इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का रूट छोटा किया गया है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौनान कई मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे और कई रूट पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने बताया, महामारी के कारण इस साल गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित लोगों की संख्या भी काफी कम कर दी गई हैं और बैठने के लिए कुर्सियां दूर-दूर रखी गई हैं। इसके अलावा आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा और बिना टेम्परेचर चेक के एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया, 'सबसे खास बात है कि इस बार एंट्री सिर्फ इनविटेशन या टिकट के जरिए है, जिसका आमंत्रण सिर्फ रक्षा मंत्रालय दे रही है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस परेड को छोटा किया गया है। पहले परेड 8.2 किलोमीटर की परेड होती थी, लेकिन इस बार परेड 3.3 किलोमीटर की ही होगी। पहले हर दस्ते में 144 जवान होते थे, जबकि इस बार हर दस्ते में 96 जवान होंगे और दो गज की दूरी का भी ख्याल रखा जाएगा। पहले समारोह में एक लाख पंद्रह हजार लोग शामिल होते थे, लेकिन इस बार 25 हजार लोगों को ही इजाजत होगी। 26 तारीख की परेड नेशनल स्टेडियम पर खत्म होंगी और झांकियां लाल किले तक जाएंगीं। इसके साथ ही किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड को बिना किसी व्यवधान के करवाना हमारी ड्यूटी है और उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |