कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह सिर्फ बीमार ही नहीं कर रहा बल्कि मस्तिष्क को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। एक नए शोध में सामने आया है कि सार्स कोव-2 वायरस इंसानों के मस्तिष्क की कोशिकाओं को सीधे नुकसान पहुंचाता है।

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक समूह ने पाया कि वैस्कुलर सेल से जुड़े ब्लड ब्रेन (brain) बैरियर को यह वायरस तबाह कर देता है। इसके कारण न्यूरो से जुड़ी समस्याएं कम या ज्यादा समय के लिए हो सकती हैं।

यह नया अध्ययन एक विशेष प्रकार की मस्तिष्क कोशिका (brain cells) पर केंद्रित है। इसे सेरेब्रल वैस्कुलर एंडोथेलियल कोशिकाओं के रूप में पहचाना जाता है। ये कोशिकाएं ब्ल्ड ब्रेन बैरियर (मस्तिष्क की कोशिकाओं को रक्त संचार) का एक अनिवार्य घटक हैं। ये वो सुरक्षात्मक दीवार होती है जो मस्तिष्क से बाहरी जहरीले अणुओं को बाहर रखने में मदद करती हैं।