डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (डीएके) ने शनिवार को कहा कि अनिवार्य कोविड -19 टीकाकरण ही इस महामारी के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने का एकमात्र तरीका है डीएके अध्यक्ष एवं इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ डॉ निसार उल हसन ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ''इससे वर्तमान में लोगों के स्वास्थ्य पर जारी संकट का अंत होगा।' 

डॉ. हसन ने कहा कि हर्ड इम्यूनिटी तभी हासिल होगी जब समुदाय का एक बड़ा हिस्सा इस महामारी से प्रतिरक्षित हो जाएगा और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैलने की संभावना कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'अनिवार्य रूप से टीकाकरण हर्ड इम्युनिटी को हासिल करने का एक प्रभावी तरीका है। इससे न केवल उन लोगों की रक्षा होती है जिन्होंने टीका लगवाया है, बल्कि उन लोगों की भी रक्षा करता है जिन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता है।'

डॉ. हसन ने कहा कि कोविड -19 लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। यह लोगों में गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन रहा है। संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ये सब कारण अनिवार्य टीकाकरण को नैतिक रूप से उचित बनाते हैं।